नेताजी ने उठाया दाल-बाटी का लुत्फ, गांव के लोगों ने रुक-रुक कर पूछा

शहर से 60 किमी दूर मौजूद है ग्रेसेस रिजॉर्ट। खेत-खलिहान से घिरा हुआ। भाजपा के विधायक सोमवार रात से यहीं हैं। विधायकों के आने के बाद से ही इस रिजॉर्ट पर सिक्युरिटी सख्त है। यहां सिर्फ चुनिंदा लोग ही आना-जाना कर सकते हैं। मीडिया की एंट्री भी बैन है। विधायकों के पहुंचते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात कर दिया गया था। मंगलवार सुबह 6 बजे से जवानों की शिफ्ट थी। सुबह 10 बजे के करीब जब हम यहां पहुंचे तो तपती धूप में खड़े जवान नजर आए। रिजॉर्ट के सामने वाले खेतों में भाजपा के कार्यकर्ता इधर-उधर आराम करते दिखे और सामने से गुजर रहे गांव के लोग रुक-रुक कर पूछते नजर आए, 'भाईसाब यहां चल क्या रहा है?' 25 साल के पुलिस जवान ने जवाब दिया, 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'।