कच्छ के मोटी गोधियार गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को एक 3 साल के तेंदुए को घर में बंद कर दिया। 6 घंटे बाद वन विभाग टीम पहुंची तो शावक चारपाई पर आराम कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने बताया कि शावक गोधियार गांव के हीरजी सोढ़ा के घर घुसा था। उस वक्त हीरजी बाहर गए हुए थे। हालांकि पड़ोसियों ने उसे घर में घुसते हुए देख लिया था। इसके बाद उन्होंने शावक को घर में ही बंद कर दिया।
पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शावक को पकड़ा और पिंजरे की मदद से जंगल में छोड़ दिया। डीसीएफ बीजे असारी ने बताया, लोगों के संयम और समझदारी से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। इस ऑपरेशन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती थी कि लोगों की भीड़ न जुटने देना, इस कार्य में ग्रामीणों ने समझदारी के साथ पूरा सहयोग किया। ग्रामीणों ने बताया, तेंदुए को बाहर निकलने की कोशिशों में कमरे के अंदर का सामान तितर-बितर हो गया। तेंदुए से गद्दे और कपड़े भी फाड़ डाले